सेवराई: गाजीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक संपन्न
गाजीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक संपन्न हुई।इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने कहा कि राजस्व वसूली प्रशासन की रीढ़ है, और सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष समुचित वसूली सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।