बलौदाबाज़ार: बलौदाबाजार के तहसील सुहेला में मेला देखने पहुंचे युवक की ताबड़तोड़ चाकू से वार कर निर्मम हत्या
बलौदाबाजार के तहसील सुहेला में मेला देखने पहुंचे युवक की ताबड़तोड़ चाकू से वार कर निर्मम हत्या दिनांक 28,9,2025 आज दिन रविवार दोपहर 12 मृतक की पहचान गोपाल साहू, ग्राम मुड़पार रहने वाला है युवक हमलावरों ने पेट, सीना और जांघ पर किए बेरहमी से वार,पूरा क्षेत्र दहशत में घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम व सुहेला पुलिस मौके पर पहुँची, जांच में जुटी