चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक हुई
चक्रधरपुर की पोड़ाहाट स्टेडियम में सोमवार शाम चार बजे ई रिक्शा चालक संघ की बैठक हुई। बैठक में चालक संघ के सदस्यों द्वारा रूट के आधार पर दर तय किए गए। साथ ही निश्चित दर का ही सभी चालकों को पालन करने को कहा गया। इस मौके पर ई रिक्शा चालक संघ से जुड़े रिक्शा चालक मौजूद थे।