नावां: त्योहार के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नावाँ इलाके में की कार्रवाई, मचा हड़कंप, दुकाने हुईं बंद
Nawa, Nagaur | Oct 13, 2025 त्योहार के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नावाँ इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया किसके तहत प्रजापत कचोरी हाउस एवं प्रजापत कैटल्स से नमूने लिए गए। टीम की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया एवं अपने आप ही दुकान बंद करके चले गए।