कोलायत: कोलायत विधायक अंशुमान सिंह रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुँचे, नशे से दूर रहने का संदेश
कोलायत में चल रही श्री कपिल मुनि नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में क्षेत्रीय विधायक अंशुमान सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है।विधायक भाटी ने जोर दिया कि खेलों से न केवल अनुशासन और आत्मविश्वास आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है।