घिरोर: औछा में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नालियों की सफाई की मांग की, मांग करने वालों में शिववीर, आजाद, सराफत अली, दीपक और प्रमोद शामिल
औछा कस्बा के जसराना रोड से बाग वाली गली जाने वाले मार्ग पर नालियों की सफाई न होने से पहली बारिश में यहां भारी मात्रा में जल भराव हुआ गंदगी व्यक्त हो गई जल भराव गंदगी से निकलने वाली बदबू से लोगों को काफी परेशानी हो रही है कस्बा वासी शिववीर आजाद शराफत अली दीपक प्रमोद वीरेंद्र सिंह ममता देवी ने जिलाधिकारी से नालियों की सफाई करने की मांग की है