मुगलसराय: मुगलसराय में फायर ब्रिगेड के कॉन्स्टेबल को सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
वाराणसी स्थित सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे को मुगलसराय स्थित अग्नि शमन अधिकारी के कार्यालय में छापा मारकर फायर ब्रिगेड के कॉन्स्टेबल राजकमल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सतर्कता अधिष्ठान को सूचना मिली थी कि उक्त कार्यालय से अस्पताल स्कूल व अन्य जगहों से एनओसी देने के नाम पर पैसे लिए जाते है। जिस पर यह कार्यवाही हुई।