संभल: संभल हिंसा के मुख्य आरोपी शारीरिक साठा के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जानकारी दी संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने
आज गुरुवार के दिन करीब 2:00 बजे एसपी ने दी जानकारी संभल हिंसा के मुख्य आरोपी शारीरिक साठा पर दो एफआईआर दर्ज,एसआईटी प्रभारी रजनीश कुमार की तहरीर पर नखासा थाने में दर्ज की गई है,शारिक साठा के खिलाफ यह कार्रवाई 25 अक्टूबर को BNS की धारा 84 के तहत और उधदोषणा जारी होने के बावजूद न्यायालय में पेश न होने के कारण की गई है,पुलिस के अनुसार शारीरिक साठा लगातार फरार चल