भगवानपुर: भलस्वा गाज के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई एक बाइक, दो छोटे बच्चों के पिता की हुई मौत
रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भलस्वा गाज गांव के पास एक बाइक अचानक की अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बिंडू खड़क गांव निवासी दो छोटे-छोटे बच्चों के पिता अरुण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद अरुण के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने अरुण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।