मेरठ: कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने कहा- दीपक से शादी करके रहूंगी, मुकदमों से रिश्ता नहीं टूटेगा, सपा नेता पर आरोप झूठे
Meerut, Meerut | Oct 27, 2025 पूनम पंडित ने कहा- उस महिला ने मेरे मंगेतर दीपक गिरी पर शारीरिक शोषण, यौन उत्पीड़न, पैसे के गबन जैसे आरोप लगाए हैं। सारे आरोप झूठे हैं। मैंने खुद उन आरोपों की अपने स्तर से जांच कराई है। जांच में कोई आरोप साबित नहीं हुआ। इसलिए मुझ पर आरोपों और उसकी बातों का अब कोई असर पड़ने वाला नहीं। मैं दीपक को जीवनसाथी चुन चुकी हूं। उन्हीं से मेरी शादी होगी।