कर्वी: चित्रकूट के इटवा मजरा चमरुवा का पुरवा में 70 वर्षीय वृद्ध पर हुआ जानलेवा हमला, रैपुरा थाना में मामला दर्ज
चित्रकूट-रामनगर के इटवा चमरुवाकापुरवा में बुजुर्ग मनधीर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।मनधीर अपने घर के पास बैठे थे, तभी कुछ लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में मनधीर के सिर पर चोटें आईं और वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीणों व परिवारजनों ने उन्हें CHC में भर्ती करवाया,पुलिस ने FIR दर्ज कर मंगलवार दोपहर 3 बजे स्वास्थ परीक्षण करवाया है।