किशनगंज: किशनगंज क्षेत्र में सरसों का रकबा घटा, जबकि गेहूं का रकबा बढ़ा
जानकारी मंगलवार शाम 4 बजे मिली किशनगंज में सरसों की बुवाई का लक्ष्य 95 हजार हैक्टेयर था, लेकिन अभी तक केवल 40 हजार हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई है। मौसम की प्रतिकूलता के चलते सरसों की बुवाई में देरी हुई है, जिससे किसानों का रुझान गेहूं की ओर बढ़ गया है। गेहूं की बुवाई का लक्ष्य 1.70 लाख हैक्टेयर था, जो अब 2 लाख हैक्टेयर तक पहुंचने की उम्मीद है।