गारू: गारू प्रखंड क्षेत्र में विद्युतीकरण का श्रेय लेने के लिए नेताओं में मची होड़
Garu, Latehar | Nov 8, 2025 बीते 1 नवंबर दिन शनिवार को भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने हेसुआ एवं सुरकुम्भी ग्राम में बिजली के खुट्टे तार एवं ग्रामीणों के साथ फोटो साझा कर अपना श्रेय लिया। 7 नवंबर दिन शुक्रवार को गारु प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव ने प्रेस वार्ता कर श्रेय स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह को दिया। ग्रामीण सोशल मीडिया के माध्यम से यह बता रहे है की खर्च ग्रामीणों का हो रहा है