जीरापुर: विधायक हजारीलाल दांगी भंडावद में विश्वकर्मा जयंती पर भजन संध्या में शामिल हुए
खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी विश्वकर्मा जयंती पर भंडावद गांव में मंगलवार शाम 9 बजे आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हुए ।जहां कलाकारों का स्वागत है और लोगों से मुलाकात भी की।।