पौड़ी: नागरिक मंच पौड़ी के संस्थापक ललित मोहन कोठियाल की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण और फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
Pauri, Garhwal | Oct 6, 2025 ललित मोहन कोठियाल स्मृति वाटिका में वृक्षारोपण और सफाई कार्य कर नागरिक कल्याण मंच और स्वर्गीय उमेश डोभाल ट्रस्ट ने पत्रकारिता के मौन साधक और नागरिक मंच पौड़ी के संस्थापक ललित मोहन कोठियाल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।