अनूपगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में 29 दिसंबर को मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन पहुंचेगी और केंसर की निःशुल्क जांच की जाएगी। पीएमओ डॉ केशव कामरा ने आज शनिवार शाम 6 बजे बताया कि इस दौरान मैमोग्राफी, सीबीई, ओरल विजुअल एग्जामिनेशन, डिजिटल एक्स-रे, कोल्पोस्कोप, वीआईए, बीपी आरबीएस, गले, बच्चेदानी के मुंह, ब्रेस्ट और फेफड़ों के कैंसर सहित अन्य जांचे निशुल्क की जाएगी।