हमीरपुर मौदहा निवासी बदरुद्दीन रमजा भइया जनता दल पार्टी में राष्टीय महासचिव रहे हैं । राजनीति में सक्रिय रहे हैं । वो कल तक स्वास्थ्य थे। अचानक उनके देहांत की खबर से लोग व्यथित हो गए। उनकी शव यात्रा में बड़ी तादाद राजनैतिक दलों के लोग व स्वजातीय लोग शामिल हुए। स्गव यात्रा रविवार को पांच बजे निकली।