कोंडागांव: राज्य स्थापना दिवस पर कोंडागांव विकासखंड के 472 हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
छग राज्य के रजत जयंती महोत्सव और राज्य उत्सव अंतर्गत आयोजित पीएम आवास योजना ग्रामीण गृह प्रवेश कार्यक्रम जनपद पंचायत कोंडागांव ग्राम पंचायत चिकलपुटी,सोनाबाल में जिला पंचायत CEO अविनाश भोई,जनपद CEO उत्तम एवं सहायक परियोजना अधिकारी,कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक, सरपंच,सचिव की उपस्थिति में विकासखंड के 472 आवास हितग्राहियों को चाबी देकर गृह प्रवेश करवाया गया।