मुज़फ्फरनगर: रॉन्ग साइड से जा रहे आरोपियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, बच्चे को कार में बंद छोड़कर भागे, एक आरोपी गिरफ्तार
लोनी (गाजियाबाद) के रहने वाले कुछ व्यक्ति रामपुरी में एक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रॉन्ग साइड से वाहन निकालने का प्रयास किया। ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की,तो आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।