हनुमानगढ़: टाउन में रिहायशी घरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 2 शातिर सदस्यों को टाउन पुलिस ने किया गिरफ्तार
टाउन में रिहायशी घरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी कार की नंबर प्लेट बदल-बदल कर सुने मकानों की रेकी करते थे और किराएदार के बहाने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी अव्वल दर्जे के चोर लुटेरे हैं जिनके खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।