हटा: मड़ियादो के बड़ा बाजार में जलभराव के बीच गड्ढे में हुए कई हादसे, वीडियो वायरल
Hatta, Damoh | Sep 16, 2025 हटा ब्लॉक के मड़ियादो से सिस्टम की लाचारी की तस्वीरे सामने आई.. दरअसल मडियादो बस्ती के बड़ा बाज़ार मे जल जीवन मिशन के तहत लाइन खुदाई कार्य जारी है,निर्माण एजेंसी ने रास्ते मे खुदाई कर बनाया गया गढ्ढा अब हादसों की बजह बन रहा है, सोमवार शाम यंहा वारिश से कीचड़ और जलभराव हो गया जिससे सड़क का यह गढ्ढा राहगीरों को समझ नही आया,यंहा से गुजरने वाले राहगीर हादसे का शिकार