निवाई थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने की आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। निवाई थाना अधिकारी घांसीराम ने जानकारी देते हुए मंगलवार की दोपहर करीब 4:30 बजे प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया वांछित आरोपी दयाराम गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी सिरस थाना बरौनी को गिरफ्तार किया है। ASI रमेश कांस्टेबल कप्तान सुनील की अहम भूमिका रही है।