नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में गुरुवार को 1:00 बजे करीब एक फ्री फैट चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 67 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान लोगों को पोषण के महत्व के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कैंप में उपस्थित लोगों की बीएमआई, वीएफए, आरएम मसल्स और त्वचा आदि की जांच की गई, जिसमें से 45 लोगों की अंडरवेट और ओवरवेट पाई गई।