नगर के जे.व्ही.एम. हायर सेकेंडरी स्कूल में मां आदिशक्ति गरबा महोत्सव का आयोजन
Bhairunda, Sehore | Sep 30, 2025
भेरूंदा के J V हायर सेकेंड्री स्कूल में मां आदिशक्ति गरबा महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा गरबा गीत एवं डांडिया नृत्य की अद्वितीय प्रस्तुतियाँ दी गई। विद्यालय की 200 छात्राओं ने एक साथ गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी जो कि अपने आपमे एक मिसाल है,कार्यक्रम का शुभारंभ --मुख्य अतिथि गुरु प्रसाद शर्मा,(पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष) ने किया।