चाचौड़ा: चाचौड़ा विधानसभा: दयारामपुरा, राजपुरा, शाहपुर में विधायक ने विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया
Chachaura, Guna | Jan 11, 2026 चाचौड़ा विधानसभा के गांवो में विधायक प्रियंका मीना ने लाखों के निर्माण और विकास कार्यों का शुभारंभ किया। 11 जनवरी को दी जानकारी में ग्राम पंचायत खेराड के ग्राम दयारामपुरा में ₹75 लाख, ग्राम पंचायत कांदीखेड़ा के ग्राम राजपुरा में ₹64 लाख और ग्राम पंचायत शाहपुर में 45 लाख रुपए के सीसी खरंजा, नाली, पेवर्स ब्लॉक, सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन लोकार्पण किया।