झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: श्री कृष्णा मेडिकल के कर्मी ने दुकान से 15 से 20 लाख का किया गबन, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
झरिया में रोड स्थित श्रीकृष्णा मेडिकल के मालिक संतोष कुमार साव ने अपने कर्मी सुमित साव पर दुकान से 15-20 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। संतोष ने कुस्तौर बीएनआर नदी धोड़ा निवासी सुमित के खिलाफ दुकान से 15-20 लाख की दवा एवं रुपए चोरी करने की शिकायत दर्ज झरिया थाने में कराई है शिकायत के बाद पुलिस सुमित को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।