सहावर: विधायक निधि से शेखपुर नर्रई गांव में लगवाई गईं तीन स्ट्रीट लाइट, लोगों को मिलेगी राहत
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के शेखपुर नर्रई गांव में विधायक निधि से तीन स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी हैं जिससे लोगों को अब राहत मिलेगी गांव में भी इन लाइटो से प्रकाश रहेगा,मामला आज,आज सोमवार करीब 11 बजे का है।