खरगौन: खरगोन में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, खेत में मिला शव, दीपावली की रात से था लापता
खरगोन के बिस्टान रोड पर 33 वर्षीय मयूर खोड़े का शव भोंगा नाले के पास खेत में मिला। पास में उसकी बाइक भी पाई गई जिसकी हेडलाइट जल रही थी। युवक दीपावली की रात घर से निकला था और तब से लापता था। शव पर चोट के निशान और नाक से खून मिलने से मामला संदिग्ध मानकर पुलिस ने जांच शुरू की है। यह जानकारी मंगलवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।