तिलहर: पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के मामले में अभियुक्त को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, भेजा जेल
दरअसल पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के मामले में अभियुक्त हसनैन को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त हिंदू पट्टी मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी।