मुहम्मदाबाद: गाज़ीपुर में शराब सेल्समैन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, सीओ सिटी शेखर सेंगर ने दी जानकारी
सदर कोतवाली क्षेत्र के तलवल डिलिया गांव में बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे सड़क किनारे एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान राजकुमार जायसवाल जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12, गौतम नगर, थाना कोतवाली, जनपद चंदौली के रूप में है।