गाज़ियाबाद: जिले में बुलडोजर एक्शन: झोपड़ी-झुग्गियों का कब्जा हटाने पहुंची टीम, शिप्रा मॉल के पास से भी अतिक्रमण हटाया
वसुंधरा योजना के विभिन्न सेक्टरों में बिखरी रिक्त सरकारी भूमि पर वर्षों से लगभग 250 झोपड़ियों द्वारा कब्जा किया गया था, जिसकी कुल प्रभावित क्षेत्र 26,570 वर्ग मीटर था। निर्माण खंड-1 की टीम ने अदम्य साहस से विरोध का सामना करते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त कराया, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 425 करोड़ रुपये था।