सीमलवाड़ा: धंबोला पुलिस ने राहगीर से शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मारपीट के मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार
धंबोला पुलिस ने एक राहगीर के साथ शराब पीने रूपए मांगने ओर मारपीट करने दर्ज मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया। पूर्व में आबकारी एक्ट में की गई कार्रवाई मामले में फरार चल रहा वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि आरोपी वाहन स्वामी तेतरोल थाना चितलवाना जिला जालौर निवासी सेंधाराम पुत्र जालाराम रेबारी को गिरफ्तार किया है।