डूंगरपुर: ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बस के परिचालक हुए घायल
डूंगरपुर। ड्यूटी से घर जा रहे निजी बस परिचालक को अज्ञात ट्रक की टक्के लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 द्वारा जिला अस्पताल लाया आज्ञा। जहां उसका इलाज जारी है प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के पाल देवल निवासी रोशन पिता संग्राम सिंह ननोमा जो कि निजी बस में परिचालक का कार्य करते है और मंगलवार रात 9 बजे अपनी ड्यूटी से घर की ओर बाइक लेकर जा रहे थे। तभ