गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा नीम चौक से बैंक मोड़ माल्डा तक सफाई अभियान माल्डा और नगवां ग्राम स्वच्छता समिति के द्वारा चलाया गया। इस दौरान सभी झाड़ू लगा कर सड़क पर पड़े गंदगी को साफ करते हुए बैंक मोड़ तक गए। जिसके जमा कचड़ा को ट्रैक्टर के माध्यम से किनारे ले जा कर फेंकवाया।