बंगाणा: अंशिका हत्या मामले में पुलिस ने बैरियां व भिंडला में झाडिय़ां खंगाली, नहीं मिला चाकू
Bangana, Una | Sep 28, 2025 बैरियां की अंशिका के हत्या मामले में फौजी पति द्वारा प्रयोग किए गए चाकू को अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। शनिवार के बाद रविवार को भी बंगाणा पुलिस ने घटनास्थल बैरियां के साथ-साभ भिंडला भी पहुंची, जहां पुलिस ने चाकू की तलाश की तलाश के लिए झाडियां खंगाली। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी तक हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद नहीं हो पाया है।