पदमा: पदमा में सेवन्ति कुमारी की हत्या के विरोध में हज़ारीबाग़ में निकाला गया कैंडल मार्च
हत्या मे संलिप्त अन्य आरोपीओं कों गिरफ्तार करें पुलिस - गौतम हज़ारीबाग जिला के अंतर्गत पदमा प्रखंड के बंदरबेला गांव के युवक मुकेश कुमार के द्वारा चंद रुपया के लालच मे अपनी ही पत्नी सेवन्ति कुमारी के निर्मम हत्या के विरोध मे कैंडेल मार्च रविवार शाम 7:00 बजे निकाला गया.क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुष ने कैंडेल मार्च निकालते हुए ।