चम्पावत: आदर्श चंपावत की दिशा में एक और उपलब्धि: ₹217.54 लाख की लागत से 30 मीटर स्पैन स्टील गर्डर पुल तैयार
टकनागुंठ से डांडा मल्ला तक जाने वाले मोटर मार्ग पर 30 मीटर स्पैन स्टील गर्डर मोटर पुल का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है तथा इसे आम जनमानस के यातायात हेतु खोल दिया गया है।पुल 217.54 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। डांडा–काकनई मोटर रोड पर स्थित यह पुल अब क्षेत्रवासियों को सुगम, सुरक्षित और अखंड संपर्क सुविधा प्रदान करेगा।