बेलखड़ी चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे ने शनिवार दोपहर 1 बजे बतायाकी बेलखाडू पुलिस को दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है दोनों कर पाटन और कटंगी के रहने वाले हैं जिनके नाम ऋषि राज और रमन विश्वकर्मा है इनका एक साथी अभी फरार है। जिसका नाम अंकित ठाकुर है। आरोपियों ने मोबाइल दुकान से 85 हजार नगद सहित मोबाइल चोरी की वारदात की थी एक आरोपी की तलाश जारी है।