कोंडागांव: ग्राम तोड़म में दो साल से अधूरा पुल निर्माण, सरपंच और सचिव पर राशि गबन का आरोप, आम आदमी पार्टी ने उठाया मुद्दा
जिला कोंडागांव के ब्लॉक कोंडागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत तोड़म में नेलवाड़ जाने वाले मार्ग पर विगत दो वर्षों से पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़े होने का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरपंच एवं सचिव द्वारा निर्माण कार्य की पूरी राशि निकालकर गबन कर लिया गया, जिसके कारण अब तक पुल निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका।