दाड़लाघाट: चम्यावल पंचायत की बंद पड़ी गाहर-धोडनो-चम्यावल सड़क को आज बहाल किया गया: परमिंदर ठाकुर, पूर्व पंचायत प्रधान
चम्यावल पंचायत के पूर्व प्रधान परमिंदर ठाकुर ने आज वीरवार शाम 4 बजे कहा कि गाहर-चम्यावल सड़क जो बन्द पड़ी थी,उसे बहाल कर दिया गया है। उन्होने कहा कि इस रोड़ के खुलने से इलाके की करीब 3 हज़ार की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस रोड पर दो श्मशानघाट है। पूर्व प्रधान ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के कारण यह रोड बन्द किया गया था,जिसे कोर्ट के आदेश के बाद खोला गया