लोहंडीगुडा: धान की कमाई से बदली तकदीर, कभी मजदूरी करने वाले बिन्ता के दिनेश पांडे अब पिकअप के मालिक हैं
पहाड़ों के बीचो-बीच और इंद्रावती नदी के किनारे बसे जिले के सुदूर वनांचल ग्राम 'बिनता' से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। यहाँ के किसान दिनेश पाण्डे ने साबित कर दिया है कि यदि शासन की मंशा साफ हो और किसान की मेहनत सच्ची हो, तो जीवन में अंधेरा ज्यादा दिन नहीं टिकता। लोहंडीगुड़ा तहसील के ग्राम बिनता निवासी दिनेश पाण्डे का अतीत संघर्षों से भरा था।