निरसा प्रखंड क्षेत्र के पलारपुर पंचायत से कामड़ी तक डीएमएफटी फंड से 2 किलोमीटर तक बनने वाली सड़क का शनिवार की दोपहर 12 बजे रोड जिला परिषद सदस्य दीपावली रोहिदास एवं पलारपुर पंचायत के मुखिया अपर्णा देवी के द्वारा विधिवत रूप नारियल फोड़कर किया गया शिलान्यास. पथ निर्माण 2 किलोमीटर तक किया जाएगा वही बोड पर प्रकलित राशि दर्शन नहीं गया है ।