तेतरहट थाना के समीप मंगलवार 7 बजे पुलिस ने सघन वाहन जांच की।इस दौरान सवारी ई रिक्सा से 34 लीटर 500ml अंग्रेजी शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर एवं एक व्यक्ति को भी पकड़ा है।विस्तृत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया की जांच के दौरान सवारी टोटो वाहन से झारखंड धनबाद बैंक मोड़ निवासी खुश्बू देवी,यशोदा देवी तथा गोविंद साह को पकड़ा है।जिसे जेल भेज दिया गया ।