धौलपुर: मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आधा दर्जन लोगों ने युवक के साथ की मारपीट
निहालगंज थाना क्षेत्र के गडरपुरा मोहल्ले का एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मोबाइल रिपेयर कराने पहुंचे युवक और दुकानदार के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित युवक नवीन शर्मा ने निहालगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।