रसूलाबाद: अटियारायपुर गांव में महिला के साथ करीब 5 लोगों ने की मारपीट और गहने लूटे, पुलिस में शिकायत पर मामला दर्ज
रसूलाबाद क्षेत्र के अटियारायपुर गांव में महिला के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है।पीड़िता रीना देवी पत्नी श्री प्रकाश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि26सितंबर को वह घर पर मौजूद थीं, तभी पड़ोस के गोविन्द, ब्रजेश, उमा देवी सहित करीब पांच लोग जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।