कादरीगेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर लगे माघ मेला श्रीराम नगरिया की छठी सीढ़ी पर श्री पंच दसनाम जूना अखाड़ा के महंत सत्य गिरी महाराज का अखाड़ा लगा हुआ है, जहां पर मेल श्रीराम नगरिया पर डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए जर्मनी से है हेलमिट हैसी और फ्रांस से उनके मित्र पियर्स आए हुए थे, हेलमिट हैसी जर्नलिस्ट है जो मेला श्रीराम नगरिया पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंग