प्रतापगढ़: भूपियामऊ में बिहार चुनाव परिणाम को लेकर बोले आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह—‘लूटतंत्र के जरिए लोकतंत्र की हत्या’
प्रतापगढ़ में आम आदमी पार्टी की न्याय यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे भुपियामऊ पहुंचने पर राज्यसभा सदस्य व आप नेता संजय सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में लूटतंत्र के जरिए लोकतंत्र की हत्या हुई है। आरोप लगाया कि वोट की भागीदारी और परिणाम लोकतंत्र की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं।