मलारनाडूंगर: मलारना डूंगर क्षेत्र के भाड़ोती कस्बे में फूड सेफ्टी टीम ने 20 किलो जलेबी और 30 किलो यूज्ड तेल को किया नष्ट
आगामी फेस्टिवल को देखते हुए मिलावटी और खराब खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। यहां शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभिमान के तहत फिर से कार्रवाई देखने को मिली। मंगलवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर वेद प्रकाश पूर्विया और नितेश गौतम ने कार्रवाई की।टीम ने पीपलदा में विमल कुमार राजकुमार की दुकान का निरीक्षण किया। यहां पर अनियमितता देखने को मिली।निरीक्षण के दौरान दुकान स