घुमारवीं: भराड़ी पुलिस ने स्कॉर्पियो से 40 पेटियां देसी शराब की बरामदगी की
भराड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को चेक करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। गाड़ी की तलाशी के दौरान पिछली सीट और डिक्की से कुल 40 पेटियां देसी शराब बरामद हुईं, जिनमें 15 पेटियां “UNA No.1” और 25 पेटियां “VRV संतरा” ब्रांड की थीं।