चायल: चायल चौकी के नाईम मियां के पास चोरों का हौसला, महिला के चिल्लाने पर भागे, पुलिस पहुंची
चायल थाना क्षेत्र के नाईम मियां के पूरा में एक सनसनीखेज घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। शुक्रवार रात्रि करीब 11 बजे चोरों ने गांव के बाहर बरछी लाल पुत्र मिठाई लाल के घर पर धावा बोल दिया। घर पर अकेली महिला को निशाना बनाते हुए चोर बाहर से दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे।जानकारी के अनुसार, बरछी लाल का परिवार गांव के बाहर रहता है। पुलिस पहुची!